पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह द्वारा पत्नी व बेटे पर चोरी का आरोप

पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह द्वारा पत्नी व बेटे पर चोरी का आरोप

पूर्व कैबिनेट मंत्री #विश्वेंद्र_सिंह द्वारा पत्नी व बेटे पर 10 किलो सोना करोड़ों के जेवर चोरी का आरोप विश्वेंद्र सिंह द्वारा पत्नी #दिव्या व पुत्र #अनिरुद्ध के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज #10_किलो_सोना व करोड़ो के हीरे जवाहरात चोरी करने का लगाया आरोप दिव्या सिंह व पुत्र अनिरुद्ध के खिलाफ #मथुरा_गेट_थाने में मुकदमा दर्ज #भरतपुर_राज_परिवार विवाद से जुड़ा एक और बड़ा मामला आया सामने ,पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भरतपुर के मथुरा गेट थाने में अपनी पत्नी दिव्या सिंह व पुत्र अनिरुद्ध के खिलाफ 10 किलो सोना व करोड़ो के हीरे जवाहरात चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया है | मथुरा गेट थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है | आपको बता दें की यह कोई पहली बार नहीं है विश्वेंद्र सिंह ने #एसडीएम_ट्रिब्यूनल_कोर्ट में भी एक परिवाद दायर कर अपनी पत्नी और बेटे पर गंभीर आरोप लगाए थे . जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी दिव्या सिंह और बेटा अनिरुद्ध उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. उन्हें खाना नहीं दिया जाता है. किसी से मिलने नहीं दिया जाता है. उन्होंने भरण पोषण देने की भी मांग की है. पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए उनकी पत्नी दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध ने कहा था कि विश्वेंद्र सिंह के पास कोई काम धंधा नहीं है. वे बस वह इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाकर हमें बदनाम करना चाहते हैं. यह लड़ाई पुश्तैनी जायदाद बचाने की है. बेटे अनिरुद्ध ने विश्वेंद्र सिंह पर आरोप लगाए कि वे लगातार पुश्तैनी जायदाद को बेच रहे थे. #मोती_महल को भी बेचने वाले ही थे. बस वहीं से यह लड़ाई शुरू हुई है |.

author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *