अलवर की मेव गैंग के तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अजमेर में नकली नोट चलाने वाली अलवर की मेव गैंग के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों के कब्जे से चालीस हजार के नकली नोट भी बरामद किए गए है। जो सभी एक ही सीरीज के थे।आरोपियों ने एक नोट दुकानदार को दिया और दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने तीनों को पकड़ा। नोट कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे। इन सभी को लेकर तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।पकड़े गए आरोपियों में अब्बास पुत्र हसन खां जाति मेव मुस्लमान उम्र 26 वर्ष निवासी गांव बड़ी पोखर पुलिस थाना रामगढ़ जिला अलवर, संतार खान पुत्र हसन खां जाति मेव मुस्लमान उम्र 21 वर्ष निवासी गांव बड़ी पोखर पुलिस थाना रामगढ़ जिला अलवर, हासन खां उर्फ मौसम खां पुत्र हिम्मत खां जाति मेव मुसलमान उम्र 28 वर्ष निवासी खोयरा जिला अलवर खैरथल तिजारा शामिल हैं।
एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि 25 मई को दुकानदार सुरेश ने मदार गेट पुलिस चौकी आकर चौकी प्रभारी एएसआई भगवानसिंह को बताया कि उसकी दुकान पर तीन व्यक्ति आए जो दुकान से एक प्लास्टिक का खिलौना खरीद कर ले गए। खिलौने के 500 रुपए दिए। भीड़ ज्यादा होने के कारण बाद में जब उस नोट को देखा तो नकली नोट होना पाया। ये नकली नोट देने वाले तीनों लड़के मून्दडी मौहल्ला की तरफ गए है। उनके पास और भी नकली नोट हो सकते हैं।इस पर चौकी प्रभारी उसे लेकर मूंदड़ी मोहल्ले की तरफ गए। वहां तीनों युवक दिखाई दिए। तीनों को रोक कर नाम पता पूछना चाहा तो तीनों पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगे। तीनों को डिटेन कर चौकी मदार गेट लाए। जहां पर तलाशी के दौरान अब्बास नामक व्यक्ति के पास 500-500 के 45 जाली नोट, सतार खान के पास 500-500 के 25 जाली नोट तथा हासन उर्फ मौसम खान के कब्जे से 500-500 के 10 नकली नोट बरामद हुए। तीनों के पास से कुल 40 हजार की नकली भारतीय मुद्रा बरामद की गई।