दमोह : मध्य प्रदेश में लुटेरी दुल्हन गैंग का नया कारनामा आया सामने । इस गिरोह की लुटेरी दुल्हन शादी के एक ही दिन बाद अपने साथ मोटी रकम व जेवरात लेकर फरार हो जाती है । दमोह जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक परिवार के साथ कुछ ऐसा ही होने वाला था, लेकिन परिवार की सतर्कता से बड़ा कांड होते होते बच गया ।
दरअसल शादी के दूसरे ही दिन लुटेरी दुल्हन ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया । बताया जा रहा है की दुल्हन को एक कॉल आया कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है औऱ उसकी मौत हो गई है। दुल्हन अपने मायके जाना चाहती थी, उसने बाकायदा पैसा औऱ जेवरात अपने बैग में रख लिए औऱ जाने की तैयारी कर रही थी, लेकिन परिवार को शक हुआ तो नेमा परिवार ने पुलिस थाने में शिकायत की तो पुलिस ने दुल्हन से पूछताछ शुरू की तो मामला लुटेरी दुल्हन का निकला।
पुलिस ने जब लुटेरी दुल्हन को हिरासत में लिया तो उसने सारे राज उगल दिये। इस लुटेरी दुल्हन के कई फर्जी आधार कार्ड थे और वो नाम बदल कर अलग-अलग शादियों को अंजाम देती थी। दमोह जिले के कुम्हारी और मगरोन थाना क्षेत्रों में भी इस दुल्हन ने ऐसे ही शादीयां रचाई थी । वहां भी इसी तरह एक दिन बिताया और फिर लूट का माल लेकर फरार हो गई।