5 रिटायर्ड प्लेयर आईपीएल में मचा रहे धमाल, कप्तान की ख्वाहिश- संन्यास तोड़ लौटें टीम में

5 रिटायर्ड प्लेयर आईपीएल में मचा रहे धमाल, कप्तान की ख्वाहिश- संन्यास तोड़ लौटें टीम में

टी20 क्रिकेट को अक्सर युवाओं से जोड़ दिया जाता है. लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में युवा खिलाड़ी ही नहीं, ‘डैड आर्मी’ भी खूब धमाल मचा रही है. इतना ही नहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट से ‘रिटायर’ हो चुके खिलाड़ी भी बाजी पलट रहे हैं. एक दिन पहले सुनील नरेन ने यही किया. एमएस धोनी का जलवा हर क्रिकेटप्रेमी देख ही रहा है. इन दोनों के अलावा भी आईपीएल 2024 में ऐसे कई क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट या वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन लीग में धूम मचाए हुए हैं.

धोनी के खेल का हर कोई दीवाना 

रिटायर्ड खिलाड़ियों की बात करें तो इसकी शुरुआत एमएस धोनी से कर सकते हैं. भारत को दो विश्व कप दिला चुके धोनी ने 2020 में ही संन्यास ले लिया था. इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से. लेकिन आईपीएल में उनका जादू पहले जैसा ही बरकरार है. धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 4 गेंद पर 20 रन ठोक दिए थे. उनके निशाने पर आए थे हार्दिक पंड्या, जो ओवर का 20वां ओवर फेंक रहे थे. धोनी के बनाए 20 रन ही मुंबई पर भारी पड़े और वह मैच हार गई. धोनी ने इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 गेंद पर 37 रन ठोक दिए थे. हालांकि, यह तय है कि धोनी संन्यास से वापसी नहीं करेंगे. कोई उनसे ऐसी अपील भी नहीं कर रहा. लेकिन हर कोई यह जरूर कह रहा है कि धोनी में अब भी वो बात है कि वे कम से कम टी20 टीम में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.

administrator

Related Articles