टी20 में 223 रन बनाकर हारी टीम… केकेआर के कप्तान पर लाखों का जुर्माना, पंत से लेकर संजू सैमसन तक की कट चुकी है जेब

टी20 में 223 रन बनाकर हारी टीम… केकेआर के कप्तान पर लाखों का जुर्माना, पंत से लेकर संजू सैमसन तक की कट चुकी है जेब

टी20 क्रिकेट में कोई टीम 223 रन बनाकर हार जाए, ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. लेकिन आईपीएल के 31वें मैच में ऐसा ही हुआ. दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने होम ग्राउंड पर 200 से ज्यादा का टोटल खड़ा किया तो उसे हार की उम्मीद नहीं थी लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर की शतकीय पारी के दम पर आखिरी गेंद पर लक्ष्य को हासिल कर इतिहास रच दिया. आईपीएल के इतिहास का यह सबसे बड़ा रन चेज है. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर भी इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं. यही नहीं श्रेयस अय्यर पर दोहरी मार पड़ी है. मैच गंवाने के साथ साथ उनपर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह जुर्माना आईपीएल की ओर से लगाया गया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)  पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. केकेआर की टीम मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स से 2 विकेट से नजदीकी मुकाबले में हार गई. इस मैच में दोनों टीमों की ओर से एक एक शतक लगे. हाई स्कोरिंग मैच में केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने जहां शतक ठोका वहीं राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने 60 गेंद में नाबाद 107 रन की पारी खेली. नरेन ने 56 गेंदों पर 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए.

administrator

Related Articles